उत्तर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे की विजय पर जन आभार यात्रा आज
मप्र विधानसभा चुनाव में जबलपुर उत्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे की प्रचंड विजय पर कल 5 दिसंबर मंगलवार को हितकारिणी स्कूल दमोहनाका से जनता का आभार व्यक्त करने जन आभार यात्रा निकाली जाएगी जो उत्तर विधानसभा के विभिन्न मार्गो से होकर निकलेगी आभार रैली के दौरान अभिलाष पांडे क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। उत्तर विधानसभा की जन आभार रैली सुबह 12 बजे से प्रारंभ होगी जो हितकारिणी स्कूल दमोहनाका से प्रारंभ होकर मिलौनीगंज, हनुमानताल का गोल घूमकर राजा रसगुल्ला से होते हुए कमानिया गेट, बड़ा फुहारा पहुंचेगी इसके पश्चात लार्डगंज से मालवीय चौक, घंटाघर, तैयब्ब अली पेट्रोल पंप, से इनकम टैक्स चौक, पहुंचकर रसल चौक, जबलपुर हॉस्पिटल होते हुए शास्त्री ब्रिज, होम साइंस कालेज से प्रेम मंदिर, से गेट नंबर 4 होते हुए स्नेह नगर, यादव कॉलोनी, लेबर चौक से बड़ी उखरी चौराहा, एसबीआई चौक होते हुए दीनदयाल चौक, वर्मा बारात घर पर समाप्त होगी।
उत्तर विधानसभा की आभार रैली में आप सभी से उपस्थिति की अपील भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, शंकर श्रीवास्तव, सदानंद गोडबोले, सुधीर नायक सहित मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, योगेश बिलोहा, अतुल जैन दानी एवं संतोष ललवानी ने की है।