विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया भव्य स्वागत, दी गई योजनाओं की जानकारी
हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव
मंडला दर्पण। 11 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा नैनपुर विकासखंड की कामता, टाटरी एवं बारगी, नारायणगंज विकासखंड के पटेहरा, देवहार एवं खम्हरिया तथा मवई विकासखंड के भिमौरी, हर्राटोला एवं बांदरवाड़ी पंचायत पहुंची, जहां पर ग्रामीणजनों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा ग्रामीणजनों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, बीमा सुरक्षा, अटल पेंशन, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वास्थ्य कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया। कार्यक्रम में आईईसी वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश दिखाया गया तथा संकल्प वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।