ओशो महाविद्यालय में पूर्व छात्र छात्राओं ने मनाया ने ओशो जन्मोत्सव
जबलपुर दर्पण। जबलपुर की माटी के गौरव आचार्य रजनीश ‘ओशो’ का जन्मोत्सव शासकीय स्वशासी ओशो महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ओशो की 92 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राएं एकत्र हुए और महाविधालय की लाइब्रेरी में रखी ओशो की कुर्सी पर पुष्प अर्पित किए गए। शाम को ओशो प्रेक्षागृह में पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश के विभिन्न कोने में प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत लगभग 250 छात्र एकत्रित हुए। मिलन समारोह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष आलोक मिश्रा, कमांडेंट, परमा शिवम, जम्मू कश्मीर, सेवानिवृत डीआईजी एसएस गुप्ता, कवि सुदीप भोला, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ,ओशो शिष्य आग्नेय और प्रोफेसर डा रश्मि टंडन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ओशो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना नीतू सचदेव ने की। अतिथियों का स्वागत डा प्रशांत मिश्रा, आदित्य मिश्रा, तरुण रोहितास, विवेक पाठक, वीरेंद्र सिंह परस्ते, राजेंद्र गुप्ता, उमा श्रीवास्तव, मृदुल त्रिपाठी, सुरेंद्र सेन, संतोष भारती, राधाकृष्ण पांडे, मनोज परोहा ने किया।
कार्यक्रम में राजेश दीक्षित, प्रेम शुक्ला, राजू उपाध्याय, अमित तिवारी ,ओमप्रकाश प्रजापति, निरंजन राय, अजीत यादव, मनीष अवस्थी, शोभा कनोजिया, रविता विश्वकर्मा, ब्रजेंद्र यादव , राकेश कुरेले, रवि शंकर यादव, अमन खरे, निरंजन रॉय, डेनी बुंदेला, रजत चोबे, जय राज डिसोरिया, सतीश चौधरी, मनीष शर्मा, देवेंद्र कुशवाहा, विन्ध्येश्वरी सेन, संजय नरवरिया, आनंद ताम्रकार ,निजामुद्दीन, अमन खरे,आदि उपस्थित थे। कला-वाणिज्य संकाय के टापर्स को छात्र गौरव सम्मान
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एसी तिवारी ने की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्र गौरव सम्मान दिया गया। वर्ष 2023 कला संकाय में सर्वाधिक अंक लाने पर कुमारी ऐश्वर्या, अनिल तथा वाणिज्य संकाय में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा प्राची पटेल को सम्मानित किया गया।
कवि सुदीप भोला को सुनकर हंसते रहे श्रोता कवि सुदीप भोला ने अपनी रचनाओं से सभी को हंसा-हंसाकर के लोट-पोट कर दिया। परमा शिवम ने मातृ संस्था को याद कर नमन किया और अपने अनुभव साझा किए। आग्नेय ने ओशो के साथ बिताए अपने जीवन के महत्वपूर्ण यादों संस्मरणों को सभी के बीच रखे। कार्यक्रम के अंत में जिन भी मित्रो की सालगिरह एवं जन्मदिन था उन्होंने ओशो केक काटकर इस क्षण को अविस्मरणीय बनाया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों ने सदाबहार नगमों की प्रस्तुति से समा बांध दिया।