एनईएस विधि महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता पर हुआ संवाद
जबलपुर दर्पण। एनईएस विधि महाविद्यालय जबलपुर में समान नागरिक संहिता पर संवाद का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर अनिमेश झा विशिष्ट अतिथि के रुप में महाविद्यालय के संचालक वरिष्ठ अधिवक्ता अमित पांडेय मंचासीन रहे। मंचासीन अतिथियों का स्वागत प्राचार्या श्रीमती डॉ मनीषा जायसवाल, सहायक प्राध्यापक सुश्री पी.रुत, श्रीमती प्रियंका तिवारी, डॉ दीपिका चौहान,खुशबू सिंह, संतोष साहू ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की वंदना करते हुए किया। धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी आमंत्रित मुख्य अतिथि अनिमेश झा ने विधि विधार्थीयों को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता पर कहा कि समान नागरिक संहिता को देश में अलग-अलग दृष्टिकोण से देखा जा रहा है परन्तु किसी भी संहिता के निर्माण का प्राथमिक उद्देश्य आम जनता को न्याय उपलब्ध कराना है जिसकी तर्ज पर समान नागरिक संहिता का लागू करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा लिया जा रहा है परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से उसका प्रचार प्रसारण आमजनता के बीच में नहीं किया जा रहा है जिसमें आम जनता में कुछ-कुछ स्थित मूल भय का माहौल भी उत्पन्न हो रहा है वहीं दूसरी ओर श्री झा ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लागू होने से देश में समस्त नागरिकों को एक नियमावली के आधार पर आसानी से न्याय मिल पाएगा साथ ही न्याय व्यवस्था प्रणाली भी प्रभावित होकर देशवासियों को आसानी से न्याय उपलब्ध कराने सफल होगी । कार्यक्रम में सफल मंच संचालन महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक सुश्री पी.रुत के द्वारा किया वहीं आभार प्राचार्या श्रीमती डॉ मनीषा जायसवाल द्वारा व्यक्त किया गया ।