नैनपुर क्रिकेट लीग का हुआ समापन
नगर के वार्ड क्रमांक 8 की टीम के सर पर सजा फाइनल मुकाबले का ताज
मंडला जिले के नैनपुर के जेआरसी मैदान में नैनपुर क्रिकेट लीग के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 16.12.2023 को नगर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी के द्वारा किया गया था इस टूर्नामेंट में नगर के युवाओं को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का मौका मिला एवं निरंतर खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अपने उज्जवल भविष्य को संवारने का मौका दिया गया।इस टूर्नामेंट में नगर के लगभग प्रत्येक वार्ड से युवाओं ने हिस्सा लिया एवं सभी टीमों में टूर्नामेंट के प्रतिभ भारी उत्साह देखने को मिला लिक मैचेस में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया किसी को हार का सामना करना पड़ा तो किसी के सर जीत का शेहरा सजा।इस टूर्नामेंट का विशेष तब रहा जब टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव में पहुंचा जहां पहला सेमीफाइनल वार्ड नंबर 8 विक्ट्री मार्क्स और वार्ड नंबर 13 रेलवे बॉयज के बीच हुआ जिसमें विक्ट्री मार्क्स ने 50 बॉल में 79 रन बनाकर 80 रन का लक्ष्य दिया जिसमें रेलवे बॉयज में 50 बॉल में 56 बना पाई दूसरा सेमीफाइनल वार्ड नंबर 15 हंटर्स 11 और वार्ड नंबर 6 महाराणा प्रताप के मध्य खेला गया जिसमें हंटर्स 11 ने 50 बालों में 96 रन लक्ष्य दिया इस मैच में महाराणा प्रताप ने 45 गेंद में इस लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल कर ली वही इस टूर्नामेंट को मिली दो फाइनल टीमें में वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 6 तीसरे स्थान के लिए वार्ड नं 15 और वार्ड नं 13 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड नं 13 ने जीत हासिल की समिति द्वारा 7000 एवं ट्राफी दिया गया फाइनल मैच वार्ड नं 06 और वार्ड नं 08 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड नं 08 ने 50 बॉल में 110 रन का लक्ष्य वार्ड 06 को दिया जिसमें 50 बॉल में 55 रन बना पाई वार्ड नं 08 विक्ट्री मेकर्स 55 रन से विजय हासिल कर पाई समिति द्वारा विजय टीम को 30000 एवं ट्रॉफी उपविजेता टीम 15000 एवं ट्रॉफी मैन ऑफ द मैच राज लोधी,बेस्ट बेस्ट मैन यशवंत चौटेल,बेस्ट बॉलर दीपेंद्र सिंह,बेस्ट विकेट कीपर दिनेश यादव,मैन ऑफ द सीरीज़ सुधांशु ठाकुर के नाम दर्ज हुआ।
इस टूर्नामेंट में ये अतिथि उपस्थित
श्रीमती प्रियंका मंडल (डी एम ओ)(श्रीमती कृष्ण पंजवानी नगर पालिका अध्यक्ष नैनपुर )विमलेश सोनी,विनय नामदेव,सत्येंद्र तिवारी,प्रांजल खंडेलवाल,हसन सर ए ई रेलवे,नीरज सोनी,समीर उइके ,बबलू ठाकुर ,श्रीमती रूपम श्रीवास्तव ,रमेश बिरहा, मनीष बागडे,आशीष शरणागत,अमन नामदेव उपस्थित रहे
समिति के ये सदस्य रहे मौजूद
प्रशांत रॉबर्ट,राजू ठाकुर ,संशू पीपरे,रॉबिन सैमुअल ,विशाल मार्सकोले,अंकित धुर्वे ,अंश यादव ,अमन विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा ,राजू विश्वकर्मा ,नंदू रैकवार,निक्की नाग,नितिन समुद्रे, राज लोधी ,प्रद्युम शर्मा ,सागर बर्मन ,सागर यादव, नीलेश रसिक, संजीव पांडे ,शेंकी नारंग ,नरेश धुर्वे ,भावेश श्रीवास्तव ,शालू अली ,अनुज अवाधिया ,गौरव रैकवार ,विपिन चौरे ,अमन खंडेलवाल, अंशु राजपूत ,आकाश धार्वे,यशवंत नाग, अंश खंडेलवाल, दिनेश यादव ,वसीम खान ,बलवंत राजपूत,अमित चौहान,नितेश बिरहा,चंदन निर्मल,मोहित झरिया,अनिरुद्ध मुदियार,नितिन ठाकुर रहे मौजूद।