युवक पर चाकू से हमला करने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर दर्पण। रात्रि अंकित सेन उम्र 24 वर्ष निवासी जय मां वेयर हाउस टोयोटा शोरूम के सामने ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बिडी कालोनी हर्रई जिला दमोह का निवासी है जय मां वेयर हाउस कटंगी रोड में रहकर मजदूरी करता है दिनंाक 29-12-23 की रात लगभग 9 बजे वह वेयर हाउस में काम कर रहा था 4 लड़के जो अपना नाम शुभम कोल, मोहित गोटिया, अमित ठाकुर एवं विेशेष रैकवार बता रहे थे उससे काम के लिये पूछे, उसने काम के लिये मना किया तो चारों एक राय होकर गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देेने से मना किया तो चारों हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, विशेष रैकवार ने चाकू निकाला और शिवम कोल, मोहित गोटिया अमित ठाकुर ने विशेष से कहा कि इसे जान से खत्म कर दो, विशेष रैकवार ने जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से हमलाकर चेहरे, हाथ में चोट पहुॅचा दी वेयर हाउस में काम करने वाले लोगों ने बीच बचाव किया तो चारों भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण कमल मौर्य एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी.एस. गोठरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी माढोताल विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी मोहित उर्फ भूरा कोल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सूरतलाई , अमित ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी कान्हा परिसर ग्राम कठोंदा, शुभम कोल उम्र 20 वर्ष निवासी सूरतलाई को अभिरक्षा में लेते हुये फरार आरोपी विशेष रैकवार की तलाश जारी है।