मोहन सरकार के मंत्रिमण्डल में विभागों का हुआ बंटवारा
प्रहलाद संभालेंगे-पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम वही धर्मेंद्र सिंह लोधी को मिली संस्कृति,पर्यटन,धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की महत्पूर्ण ज़िम्मेदारी
पाटन,जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश में शनिवार को आख़िरकार सीएम मोहन यादव ने अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया। राजनीतिक विश्लेषकों का ऐसा मानना था कि गृह विभाग को लेकर ही सारी खींचातान मची थी। तीन दसको के बाद पहली बार यह विभाग सीएम के पास है जिसके बाद विभागों के बंटवारे की भाग-दौड़ भी शनिवार को खत्म हो गई। सीएम डॉ.मोहन यादव के मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों को उनके पोर्टफोलियो बांट दिए गए है। जिसमें प्रदेश के कद्दावर नेता एवं लोधी समाज में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बाद प्रदेश का सबसे बड़ा चेहरा नरसिंहपुर विस से कैबिनेट मंत्री बनाए गए प्रहलाद सिंह पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ श्रम विभाग भी दिया गया है वही दमोह लोकसभा के अंतर्गत आने वाली जबेरा विस से धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को संस्कृति, पर्यटन,धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की महत्पूर्ण ज़िम्मेदारी दी गई। लोधी समाज से आने वाले दोनों नेताओं को पोर्टफोलियो मिलने पर लोधी समाज के साथ ही उनके समर्थकों ने गांव-गांव मिठाइयां बाटकर एक दूसरे को बधाई दी।