जिला अधिवक्ता संघ में हुआ संवाद कार्यक्रम

जबलपुर दर्पण। जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर द्वारा आज इंसाफ के सिपाही राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल जी,विवेक तन्खा जी राज्यसभा सदस्य जी के द्वारा अधिवक्ताओं से संवाद कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन प्रेमसिंह भदौरिया,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आर के सिंह सैनी,महापौर जगत बहादुर सिंह,अनिल खरे,संजय वर्मा,शशांक शेखर,लखन घनघोरिया, मनीष तिवारी मंचासीन थे। विवेक तन्खा जी ने कहा कि हम (बार )अधिवक्ता संघ के बिना नही रह सकते अधिवक्ताओं को समय साथ हमेशा देता रहा हूँ आज हम महिलाओं के कक्ष के लिए 10,10 लाख के सहयोग देने की घोषणा की। कपिल सिब्बल जी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है सामाजिक असमानता, आर्थिक असमानता, राजनीतिक असमानता देखने को मिल रही।देश की दशा सुधारने के लिए वकीलों को ही आगे आना होगा। में आपके साथ सदैव साथ हूँ। इस अवसर अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष आर के सिंह सैनी, सचिव राजेश तिवारी,अशोक गुप्ता,अखलेश चौबे,ज्योति राय, अजय दुबे,अमित साहू, तरुण रोहितास, प्रवीण दुबे,सम्पूर्ण तिवारी, बाबा परसाई,दामोदर पाटकर,शैलेन्द्र यादव,आशीष पांडे,रेणु शुक्ला,राजू बर्मन,अर्पित तिवारी,ब्रजेश दुबे,श्याम सुंदर यादव,गोविन्द अहिरवार, निजामुद्दीन, महेंद्र चक्रवर्ती आदि ने स्वागत किया। इस अवसर जितेंद्र सिंह,बिनोद सिसोदिया, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, आनन्द ज्योतिषी, काजी जियाउद्दीन, प्रशांत चौरसिया,प्रशांत नायक,रवि दत्त, आदि उपस्थित थे।



