सरस्वती शिशु मंदिर जयनगर में झंडा वंदन

जबलपुर दर्पण । गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सरस्वती शिशु मंदिर जयनगर में श्री जितेंद्र अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य में और श्रीमती कमलेश अग्रवाल की अध्यक्षता में झंडा वंदन हुआ कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन पूनम दुबे एवं आभार व्यवस्थापक ज्ञानेंद्र सिंह बघेल ने किया मुख्य अतिथि महोदय ने कहा बच्चे परिश्रम करते रहे और अनुशासित रहकर ईमानदारी से अपना काम करें यही सफलता की कुंजी है।इस अवसर पर एड. रविशंकर पटेल, प्रकाश पवार, डॉ श्याम सुंदर सिद्धे,चंद्रशेखर पटेल, ओमप्रकाश नामदेव, श्रीमती ज्योति पराँजपे, सविता श्रीवास्तव, नीलम साहू उपस्थित रही। कार्यक्रम में भैया यश गुप्ता का सम्मान किया गया उन्होंने पीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की।



