वी शाइन फाउंडेशन ने 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया

जबलपुर दर्पण। वी शाईन फाउंडेशन की अध्यक्ष वैशाली धारिया के संरक्षण मे गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम कछपुरा माध्यमिक शाला जबलपुर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस दौरान विद्यालय में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।विद्यालय में झंडारोहण के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा। कार्यक्रम मे फाउंडेशन के सदस्य आस्था दीक्षित, मीना खपरदे, नमिता शर्मा, उषा तोमर, रेखा ओझा, प्रतिमा खरे, वैशाली जोहरी, सुजाता जी, श्रेया प्रधान आदि शामिल रहे. अध्यक्ष वैशाली धारिया द्वारा प्राचार्य एवं शिक्षिका मंडल का आभार प्रकट किया और सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत – बहुत शुभकामनाएं दी.