राम मनोहर लोहिया वार्ड में कीटनाशक का छिड़काव

जबलपुर दर्पण। डॉ राम मनोहर लोहिया वार्ड के त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र में कांग्रेश नेता पहलाद पटेल एवं मित्र मंडली के द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है इस अंतर्गत आज 90 क्वार्टर में सत्यम सोनी, शैलेंद्र सोनी, बबलू डोलस, अमित नेमा जी और अन्य लोगों के घरों के आसपास किया गया। कीटनाशक दवाओं के छिड़काव कार्य का संचालन कर रहे कांग्रेस नेता पहलाद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में डेंगू फैला हुआ है और मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम, प्रयास, कार्रवाई, टीम, फॉगिंग, दवा का छिड़काव, आदि सब नदारत है? नाले नालियां बजबजा रहे हैं। छिड़काव, फॉगिंग, या सफाई की सिर्फ रस्म अदायगी की जा रही है। शासन या प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई भी सतर्कता या स्वच्छता अभियान नहीं छेड़ा गया है। इसलिए हम अपने स्वयं के खर्चे पर अपने संसाधनों से क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं जिससे क्षेत्रवासियों को प्रत्यक्ष फायदा हो रहा है।



