पूरा सहयोग और बेहतर इलाज हमारी प्राथमिकता है
जबलपुर दर्पण। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के आयुध संगठनों में अपनी अपनी सेवाएं पूर्ण कर रिटायर्ड हुए कर्मचारियों ने अपने भविष्य के प्रति मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के लिए संगठित हुए है। रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन और स्वास्थ्य को लेकर वरिष्ठ नागरिक परिषद हमेशा सजग होकर समाधानों को खोजती है। इसी क्रम में नगर के सर्व सुविधा युक्त जबलपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ0 राजेश धीरावानी के साथ संगठन के अध्यक्ष काजल विश्वास, सचिव दिव्यकान्त निगम, संगठन मंत्री अनिल शुक्ला, कोषाध्यक्ष गुरमुख दास तलरेजा, जी पी विश्वकर्मा, श्रीमती पुष्पा दुबे, पूरन लाल झारिया, घनश्याम चौकसे की परिचायतमक व सौहार्दपूर्ण मीटिंग सम्पन्न हुई । अनिल शुक्ला ने बताया कि परिषद के अध्यक्ष काजल विश्वास ने वरिष्ठ जनों व उनके परिजनों के अच्छे इलाज व सहयोग का आग्रह किया। जबलपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ0 राजेश धीरावाणी ने आस्वस्त किया कि आप सभी मेरे परिवार जैसे है हम बेहतर से बेहतर इलाज के लिए संकल्पित है, अगर किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो पहले ड्यूटी मैनेजर से संपर्क करें, यदि फिर भी समस्या का समाधान न हो तो सीधा मुझसे सम्पर्क करे मै और अन्य डॉक्टर्स, स्टाफ हर संभव आप लोंगो की सेवा के लिए तैयार है हर समस्या का समाधान करेंगे। वैसे भी सीजीएचएस के लाभार्थियों के लिए इलाज पैकेज के मुताविक कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। बैठक की व्यवस्था में हॉस्पिटल मैनेजर सुमित दास का सराहनीय सहयोग रहा। जबलपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राजेश धीरावाणी के सहयोगात्मक, सदव्यवहार के प्रति संगठन के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की।