नई दिल्ली

प्रचिती अहिरराव एण्डटीवी के ‘अटल’ में नजर आयेंगी विमला बिहारी वाजपेयी

नई दिल्ली। एण्डटीवी का शो ‘अटल‘ स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों के साथ दर्शकों के
बीच लगातार लोकप्रियता बटोर रहा है। इस शो की कहानी भारत में ब्रिटिश शासन की पृष्ठभूमि पर आधारित
है। इसमें अटल जी के बचपन की उन घटनाओं, धारणाओं और चुनौतियों को दिखाया गया है, जिन्होंने उन्हें एक
महान नेता बनाया। इस शो के मजबूत किरदार भी दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अब शो में एक नये किरदार
विमला की एंट्री हो रही है, जोकि अटल बिहारी वाजपेयी की बड़ी बहन थीं। बड़ी बहन के रूप में उन्होंने अटल
जी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिनेत्री प्रचिती अहिरराव कई सफल मराठी नाटकों और शोज
का हिस्सा रही हैं। अब वह विमला के महत्वपूर्ण किरदार में नजर आयेंगी। अपनी भूमिका के बारे में प्रचिती
अहिरराव, ऊर्फ विमला ने बताया, ‘‘विमला की शादी हो चुकी है और वह अटल की बड़ी बहन है। वह अपने भाई
(नन्हें अटल) की धारणाओं का महत्व समझती है और हमेशा उसका समर्थन करती है।’’

यह भूमिका निभाने को लेकर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए प्रचिती अहिरराव ने कहा, ‘‘अटल जी की बड़ी
बहन विमला बिहारी वाजपेयी की भूमिका मिलना मेरे लिये बड़े सम्मान की बात है। इसकी तैयारी के लिये मैंने
एक वर्कशाॅप की थी, जिससे काफी मदद मिली। शोधकर्ता और निर्देशक ने विमला बिहारी वाजपेयी का किरदार
समझने में मेरा मार्गदर्शन किया। मैंने अपना सबसे बेहतरीन प्रयास किया है और किरदार में ढलने के लिये
अपना सौ प्रतिशत दिया है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ऐसी काबिल टीम के साथ काम करना किसी सपने के सच
होने जैसा है। मैं अपना सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रही हूं। मेरे एंट्री ट्रैक के प्रोमोज आ चुकी
है और अपने दोस्तों तथा परिवार से मुझे संतोषजनक रिस्पॉन्स मिला है। इस भूमिका के साथ मैं दर्शकों के
मन पर लंबे समय तक अपना असर छोड़ने के लिये बेहद उत्साहित हूँ।’’ प्रचिती अहिरराव को ‘अटल’ में विमला बिहारी वाजपेयी की भूमिका में देखिये, रात 8:00 बजे सिर्फ एण्डटीवी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page