गौशाला में बैठकर अध्ययन करने को मजबूर छात्र-छात्राएं
जबलपुर दर्पण। जिले के पाटन तहसील क्षेत्र के ग्राम बासन में सैटेलाइट विद्यालय के छात्र-छात्राएं का गौशाला में बैठकर अध्ययन करने का मामला सामने आया है। गौशाला में बैठने से शिक्षक और बच्चे बीमार पड़ रहे है। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन ने कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारी से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाई है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की शिकायत प्रकोष्ठ जबलपुर की कार्यालय प्रभारी सुश्री फरजाना मिर्जा ने बताया कि इस संबंध में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने गंभीर मामला मानकर, मामले में सुनवाई करते हुए, आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर ममतानी तथा सदस्य राजीव कुमार टंडन की युगलपीठ ने जबलपुर के कलेक्टर को नोटिस जारी कर निदेर्शित किया है कि मामले की जांच कराकर उस पर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है।