नशा और अपराध मुक्त होकर युवा करें नव भारत का निर्माण
जबलपुर दर्पण। संप्रेक्षण गृह जबलपुर मैं माननीय प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती मंजू सिंह के निर्देशन में बालकों के सर्वोत्तम हित मानसिक एवम शारीरिक विकास के उद्देश्य से शांतम प्रज्ञा आश्रम नशा मुक्ति केंद्र जबलपुर द्वारा बालकों को जागरूक किया गया ! उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किया गया ! बच्चों को नशे से दूर रखकर अपराध मुक्त होकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवम नशा मुक्त रहने की सीख दी गई ! रजिस्ट्रार महोदय किशोर न्याय समिति माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर समरेश सिंह , के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ! समरेश सिंह द्वारा बच्चों को नशे की लत से बाहर निकलने एवम समाज हित में कार्य करने अपने कैरियर, खेलकूद आदि की ओर अग्रसर होने की समझाइश दी गई ! बालकों को नशा मुक्त रहने बार बार की जा रही आपराधिक गतिविधियों से दूर रखने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी की काउंसलर समृद्धि बघेल द्वारा बच्चों के साथ छोटा अभिनय के माध्यम से नशा मुक्त रहने हेतु विस्तार पूर्वक समझाया गया !तेज सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के नशे के बारे में एवम उनसे होने वाले दुष्प्रभाव एवम बचाव के तरीके बताए गए ! मुकेश सेन द्वारा योगनिंद्रा के माध्यम से विभिन्न योग मुद्राओ के बारे में जानकारी दी गई ! उपरोक्त कार्यक्रम में कोर्डिनेटर किशोर न्याय समिति माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर गुरमीत सिंह लांबा, दोनों सदस्य सुश्री नीतू पांडे एवम श्रीमती रितु शर्मा, सुनील कुमार गर्ग, रेड क्रॉस, अधीक्षक सुश्री माधुरी रजक, हरिमोहन जी सीएसए,श्रीमती नंदिनी सराफ, अरूण बढ़ोलिया, हमीद खान, अनुज शर्मा, सुरेश अहिरवाल, एवम समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा…🙏