तेजगढ़ पंचायत का निर्माणाधीन जीना धराशाई होकर,जमीन पर गिरा
तेजगढ़ पंचायत का मामला
दमोह,तेजगढ़/जबलपुर दर्पण। जिले की तेदुखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तेजगढ़ से समय समय पर भ्रष्टाचार की बाते सामने आती रही हैं उसी की बानगी आज उस समय देखने को मिली जब लगभग पन्द्रह दिन पहले नव निर्मित जीना जिस पर सेटिंग खोलने के बाद ईट के स्टेप बनाए जा रहे थे उसी दौरान घटिया मटेरियल से बना जीना धराशाई होकर जमीन पर गिर गया गनीमत रही सभी मजदूर बाल बाल बच गए।
ये हैं मामला
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत तेजगढ़ की आदवासी महिला सरपंच श्रीमती जयंती बाई के पति विनंजय जैन ही पंचायत में ठेकेदारी कर रहे हैं इनके द्वारा तेजगढ़ पंचायत के स्वामित का बस स्टैंड पर मार्केट बना हुआ है उक्त मार्केट पर सरपंच पति के द्वारा 15 दिन पहले 40 एमएम गिट्टी एवं 8 एमएम लोहा तथा 2 बोरी सीमेंट लगाकर उक्त जीने की कंक्रीट से ढलाई करा दी गई और तीन चार दिन पहले ही सेंटिग खोली गई थी आज मिस्त्री के द्वारा जैसे ही जीने पर ईट के स्टेप बनाने का काम शुरू किया गया और ईट के आठ स्टेप ही बने थे और नाेवे ईट का स्टेप बनाते ही उक्त जीना धराशाई होकर जमीन पर भरभरा कर गिर गया। अब देखना होगा ज़िम्मेदार इस घटिया निर्माण पर सरपंच,सचिव एवं ठेकेदार सरपंच पति पर क्या कार्यवाही करते हैं।