परशुराम भवन हेतु श्री ब्राह्मण महासभा ने केंट विधायक को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। ब्राह्मण महासभा केंट क्षेत्र जाबालिपुरम के सदस्यों द्वारा केंट विधायक अशोक रोहाणी को सदर केंट थाने के पहले पुरानी कलारी अर्थात PWD विभाग की भूमि पर परशुराम भवन निर्माण करने की मांग का ज्ञापन सौंपा और बताया कि केंट क्षेत्र में ब्राह्मण समाज का कोई भी भवन नहीं होने के कारण सदर केंट क्षेत्र में ब्राह्मण समाज को कार्यक्रमों हेतु असुविधा का सामना करना पड़ता है अतः उपरोक्त स्थान पर परशुराम भवन निर्माण कर ब्राह्मण समाज को इस समस्या से छुटकारा दिलायेंगे और ब्राह्मण समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए परशुराम भवन निर्माण शीघ्र करवायेंगे। विधायक अशोक रोहाणी जी ने *आश्वस्त किया कि वे विधिवत शासकीय नियमों के तहत उक्त स्थान का सीमांकन करा के उसके बाद समाज को अवगत करायेगें एवं अपने ओर से भवन निर्माण हेतु 5 लाख का अनुदान देंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में पं सीताराम कुरचानिया ,प्रणव अवस्थी, मनोहर अगिनहोत्री, मधुर तिवारी,श्रीमती भगवती भारद्वाज, श्रीमती श्रध्दा तिवारी, डॉ संध्या उपाध्याय, अर्चना गोस्वामी, कन्हैया तिवारी,सनी दीक्षित, रजनीश शुक्ला, संजय शुक्ला, दिनेश दिक्षित सुनित शर्मा , मनोज पाण्डे, अमित शुक्ला, हिमांशु त्रिपाठी,लकी गर्ग,अंकुर तिवारी, संतोष मिश्रा, सतीश तिवारी, केशव शर्मा, पुष्पेंद्र तिवारी,गोवत्स कृष्णानंद, शक्ति शुक्ला, संजय परोहा, एकता पांडे,शुभांशु त्रिपाठी, अंकित तिवारी, इत्यादि आधा सैकड़ा ब्राह्मण समाज के महिला और पुरुष उपस्थित थे ।