टीकमगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी संदीप चड़ार को बनाया जाए समाज ने की मांग
जबलपुर दर्पण। संदीप चड़ार को बनाया जाए टीकमगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी चड़ार समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने राज्यसभा सांसद से की मुलाकात आगामी कुछ ही महीनों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में टिकिट की मांग कर रहे नेता निरंतर दिल्ली भोपाल की दौड़ लगा रहे, इसी क्रम में मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से लोकसभा की टिकिट के लिए चड़ार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता संदीप चड़ार प्रबल दावेदार नजर आ रहे है इसी क्रम में आज अखिल भारतीय चड़ार समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप चड़ार को टीकमगढ़ से लोकसभा प्रत्यासी बनाए जाने हेतु मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठनेता मा.विवेक कृष्ण तन्खा जी से मुलाकात कर टिकिट की मांग की, इस मौके पर समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश आठ्या, राष्ट्रीय महामंत्री श्री मदन चड़ार, राष्ट्रीय सचिव श्री द्वारका प्रसाद चड़ार, उपस्थित रहे ।