गुप्त नवरात्रि बसंत पंचमी नर्मदा जयंती पर श्रीदेवी भागवत की कलश यात्रा निकली
जबलपुर दर्पण। गुप्त नवरात्रि एवं बसंत पंचमी,नर्मदा जयंती के अवसर पर श्री महंत योगी राजेश महाराज जी के द्वारा श्रीदेवी भागवत की कलश यात्रा निकाली गई जिसमे हमारे परम पूज्य संत श्री महाराज सम्मिलित हुए परम पूज्य संत श्री पगलानंद महाराज जी स्वामी कालीनंद महाराज जी स्वामी रामेश्वरानद महाराज, पूज्य हरिओम बाबा जी महंत श्री विकास महाराज जी भागवत आचार्य श्री निशा तिवारी, एडवोकेट अखिलेद्र सिंह श्री आलोक पाठक, राजू तिवारी, वीरेंद्र महाराज, विपिन उरमालिया, जसजीत तिवारी, रामेश्वर साहू, प्रमोद पटेल, बबलू नामदेव, प्रवीण पटेल, कुनाल सेन, शुभम जायसवाल धाना बाई, नम्रता अग्रवाल, सुषमा पटेल, अनंत दुबे, सविता पटेल, संगीता पटेल, रेखा सेन, मातृ शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, शोभा यात्रा श्री दस मुखी महाकाली मंदिर से प्रारंभ होते हुए लोहिया पुल घमंडी चौक लाडगंज से दस मुखी महाकाली में समापन हुई श्री महंत योगी राजेश महाराज जी ने बताया की जीवन में बिना शक्ति के हम एक पल भी नहीं जी सकते क्योंकि हर कार्य में शक्ति की आवश्यकता होती है कई बार हम सब कहते हैं की अब हमारी शक्ति काम नहीं करती जब हमारे जीवन से शक्ति कम होती है तो हम कार्य करने में असमर्थ हो जाते हैं इसलिए शक्ति के बिना हमारा जीवन अधूरा है यह शक्ति स्वरूपा देवी का दिन चल रहा है इसमें जब तप दान स्नान पाठ देवी भागवत शुक्ल पक्ष माघ महीने में पूजन करने से अनंत पुण्य फल की प्राप्ति होती है एवं इस गुप्त नवरात्रि में पूजन करने से सारे मनोरथ पूर्ण होते हैं, कथा निरंतर शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगी गुप्त कामनाएं हेतु पूजन विविध सामग्रियों के द्वारा अर्चन पूजन सुबह 10 बजे 12 बजे तक किया जाएगा आप सभी इस आयोजन में अपने जीवन से कुछ क्षण से कुछ छण निकाल कर पुन्य लाभ प्राप्त करें ।