महाकाल की विराट सवारी की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण। जय महाकाल संघ की बैठक विगत दिनों लक्ष्मी नारायण मंदिर हिलटगंज सदर में संपन्न हुई जिसमें संघ के संस्थापक अध्यक्ष पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि इस बार के आयोजन की विशेषता 4-5-6 मार्च को आयोजित त्रिदिवसीय शिवकथा है जो कि प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 6:00 तक भागवताचार्य पं हिमांशु कृष्ण त्रिपाठीजी द्वारा की जा रही है इसके माध्यम से महिलाओं को इस विराट और भव्य दिव्य आयोजन से जोड़ना है, जिसमें पुनः मातृशक्तियों की बैठक आयोजित होना है, बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को कार्यकर्ताओं में बांटा गया, और बताया कि महाकाल की समिति में लगभग 400 से अधिक कार्यकर्ताओं के नाम को प्रकाशित कर जोड़ने का अदभुत प्रयास किया जा रहा है जिससे कि 7 मार्च को महाकाल की विराट सवारी में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति हो। आयोजन में भगवा कुर्ता, शर्ट,टी शर्ट और सफेद धोती, पाजामा या पैंट पहनने का आग्रह किया गया है तथा माता बहनों से लाल या भगवा रंग की साड़ी, सलवार सूट पहनकर आने अनुरोध किया है। इस बैठक में पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी, जागेश राव, नितिन यादव, राजकुमार रजक, रोहित हवेल, सुमित यादव, नितिन नामदेव,अचल नायडू,शिव राव, हरीश राव, प्रशांत यादव, रौनक रजक,शिवा कुमार, कौशल पिल्ले, महेश चंद्र शेखर, हिमांशु पटेल,शुभांशु त्रिपाठी, पप्पू राव, अभिषेक रजक,साहिल जयसवाल, सीता राम पासी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



