15 लाख की कीमत का मुख्यमंत्री हाट बाजार बना भूसा भरने और जानवर बांधने का तबेला

लवकुशनगर । प्रदेश सरकार ने ग्रमीण क्षेत्र की जनता को हर सुविधा मुहैया कराने के उददेश्य से ग्रांम पँचायत में हॉट बाजार का निर्माण कार्य कराया था लेकिन ग्रामं पँचायत लुदगांव में हॉट बाजार तो बना लेकिन उसका उपयोग एक भी बार नही हो पाया और उसकी दिवाली पर पीछे से दरारे आ गयी जनपद पंचायत अंर्तर्गत ग्रामं पँचायत लुदगांव में वर्ष 2014-2015 में 14 लाख 99 हजार का बना था जब से हाट बाजार बना तभी आज तक हाट बाजार सूरी नही हुआ हाट बाजार की दुकानों में गांव के दबंग लोग भूसा भरे है और शाम को अपने जानवर बांध देते है इतना ही नही हाट बाजार के ऑफिस कर्यालय में भी भूसा भरा हुआ है हाट बाजार की अभी सुरुवात नही हुई और बाजार की पूरी दुकान पीछे से चटक गयी है लेकिन आज दिनांक तक सरपँच सचिव ने इस मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियो को नही दी है
इनका कहना:
हाट बाजार जांच करके और दुकाने खाली कराकर सहायता समूह वालो को देंगे जिससे समूह की महिलांए को रोजगांर मिल सके ।
एस के मिश्रा
सी ई ओ
जनपद पंचायत
लवकुशनगर



