भाजपा में कोई जगह नहीं है कमलनाथ कीः विजयवर्गीय

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा कर रही भाजपा ने अभी से तैयारी में जुट गई है। मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को जबलपुर पहुंचे। रानीताल स्थित बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक हुई जिसमें भाजपा के सभी विधायक,नगर निगम अध्यक्ष, पार्षद, महापौर और भाजपा नगर अध्यक्ष और कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए।
कमलनाथ और दिग्विजय पर भी कसा तंज-कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने पहले कहा था कि कमलनाथ की हमारी पार्टी में कोई आवश्यकता नहीं है। बता दें पिछले हफ्ते कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी फिर बाद में उन अटकलों पर विराम लग गया जिस पर बीजेपी के नेताओं ने कमलनाथ पर बयानो की वर्षा होने लगी थी।
जबलपुर में भी विजयवर्गीय ने कमलनाथ को लेकर फिर एक बयान दिया है। उन्होंने साफ कह दिया कि कमलनाथ की भाजपा में कोई जगह नहीं है। उनके लिए दरवाजे बंद है।वहीं दिग्विजय सिंह पर भी तंज कसा कि वे तो दयालु है। कांग्रेस की नैया डुबाने में लगे हुए। इस बीच भाजपा की प्रदेश महामंत्री और राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार भी जबलपुर पहुंची थी उन्होंने भी कांग्रेस पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा कि कांग्रेस का भविष्य अच्छा नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ जी जैसे नेता कैसे धोखा खा गए। कांग्रेस नेताओं को अपने अपने भविष्य की चिंता है इसलिए कांग्रेस छोड़ रहे हैं।



