अपनी कर्मभूमि की मधुर यादें, कर गर्व महसूस होता है

जबलपुर दर्पण। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के आयुध निर्माणी संगठन की महत्वपूर्ण यूनिट आयुध निर्माणी जबलपुर (जीआईएफ) से राजपत्रित अधिकारी के रूप में रिटायर्ड ओ पी सिंह, प्रमोद दुबे, सचिन शर्मा, एस के सरकार, पी एन झा, गुरमुखदास तरलेजा एवं अनिल शुक्ला, अपने अपने कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए रिटायर्ड हुए, और आज भी अपनी कर्मभूमि पर गर्व करते हुए एक दूसरे के प्रति विश्वास बनाएं हुए है । सखा मिलन के इस क्रम में होटल नवनीता जबलपुर में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी ने अपने वरिष्ठ मित्र रिटायर्ड डिप्टी जनरल मैनेजर ओ0 पी0 सिंह को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पुष्पहार पहनकर सम्मान किया, केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर ओ पी सिंह, प्रमोद कुमार दुबे, एस के सरकार, पी एन झा, गुरमुख दास तरलेजा, अनिल शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति रही । यह कार्यक्रम गुरमुख दास तरलेजा एवं अनिल शुक्ला के कुशल संयोजन में सानन्द सम्पन्न हुआ।



