जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
कमाल पब्लिकेशन एवं उर्दू गगन संस्था ने पेश कि खिराजे अकीदत

जबलपुर दर्पण। सुविख्यात साहित्य शिल्पी श्री राजकुमार तिवारी सुमित्र के निधन पर कमाल एवं उर्दू गगन संस्था कि और से हाजी फिरोज़् कमाल ने कहा कि साहित्य समाज कि जो अपूरणीय क्षति हुई है उसकी भरपाई असम्भव है। साहित्य और समाज का सच्चा दोस्त अब हमारे बीच नहीं रहा । मे अपनी और संस्था कि और से राजकुमार तिवारी जी को खिराजे अकीदत पेश करता हू।



