जलवंशीय मांझी समाज का निर्धन परिवार की कन्याओं का परिचय विवाह सम्मेलन का आयोजन

जबलपुर दर्पण। हमारी समाजिक संस्था जलवंशीय मांझी समाज शैक्षणिक सेवा समिति जो की समाज की उप-जातियो का एकीकरण एवं समाज के प्रति जागरूक करना उसी के साथ-साथ समाज के निर्धन परिवार की कन्याओं का परिचय एवं विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रही है, अतः हर बार की तरह इस वर्ष भी आदर्श विवाह एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन सामुदायिक भवन, व्हीकल मोड़, शासकीय कन्या शाला रांझी में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति भूमा रैकवार के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ, उसके साथ समिति के सभी पदाधिकारियो द्वारा समाज के सभी आमंत्रित वरिष्ठ सामजिक बन्धुओं का स्वागत बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति, युवक-युवतियों द्वारा परिचय, आगंतुक वैवाहिक जोडो का सम्पूर्ण विधि-विधान से विवाह सम्पन्न हुआ, सामाजिक कल्याण के आयोजन में सागर से उपस्थित राजनेता सम्मानीय श्री अभिषेक भार्गव सुपुत्र (श्री गोपाल भार्गव) (गढ़ाकोटा), जबलपुर महापौर श्री जगतबहादुर अन्नु जी, युवा नेता मानव घनघोरिया जी एवं हमारे संगठन के प्रमुख श्रीमति सरस्वती सौंधिया, श्री कोमल प्रसाद रैकवार, श्री गोपाल मांझी, श्री बालकिशन कश्यप, एवं माननीय सहआयोजनकर्ता श्री मुकेश रैकवार, श्री सररू रैकवार, अनुप रैकवार, सुनीता रैकवार (सागर) भारती मांझी (दतिया), जबलपुर महिला मंडल विशाखा सौंधिया, गीता रैकवार, मीना रैकवार, नम्रता रैकवार, प्रियंका बर्मन, प्रियंका कश्यप, बसंती रैकवार, अंजली सौंधिया, रानू बर्गन एवं युवा प्रकोष्ठ से श्री मोनू रैकवार, कमलेश सौंधिया, जितेन्द्र कश्यप, प्रहलाद बर्मन, सतीश कश्यप, प्रतीक मांझी ने आदि ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यकम को सफल बनाया।



