15 दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ

जबलपुर दर्पण। उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार कैवल्यधाम योग प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 15 महाविद्यालयों का 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर में कैवल्यधाम योग प्रशिक्षण केन्द्र के श्री राकेश चौहान योग प्रशिक्षक के द्वारा योग प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये विद्यार्थियों को बताया कि संस्था द्वारा योग प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रभारी प्राचार्य डॉ. आभा पाण्डे ने योग से रोगमुक्ति विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रो. अरूण शुक्ल द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुये कहा कि विद्यार्थी योग के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थ के साथ-साथ योग प्रशिक्षक के रुप में अपना कॅरियर बना सकते है।
डॉ. शुभांगी धगट ने अनुशासन के साथ विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण प्राप्त करने के हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. चित्रा राय, डॉ. रूपेन्द्र गौतम, डॉ. शिवेन्द्र सिंह, डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ. विपिन पटेल, डॉ. तरूणेन्द्र साकेत के साथ महाविद्यालय के 120 विद्यार्थी उपस्थित रहें। योग प्रशिक्षण प्रातः 10ः00 बजे से 11ः30 बजे एवं सायं 04 बजे से 05 तक महाविद्यालय के क्रीड़ाविभाग में आयोजित है इच्छुक प्राध्यापक, विद्यार्थी समय सीमा पर उपस्थित रहें।



