रमजान शरीफ के पहले जुमा पर अदा हुई नमाज

जबलपुर दर्पण। इस्लामी धर्मालंबियों के पवित्र माह रमजान शरीफ का आज पहला जुमा था। रमजान शरीफ का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए के लिए बहुत ही रहमत और बरकतों का बाला माना जाता है। वैसे तो रमजान शरीफ के पूरे माह रोजेदार पूरे माह दिन ,रात इबादत करते है ,लेकिन रमजान के शुक्रवार (जुमा) के दिन का विशेष महत्व है। जुमा के दिन मुस्लिम महिलाएं सुबह से ही घर की साफ सफाई के कार्य मे लग जाती है और घरों मे नमाज अदा करती है । आज पहले जुमे के मौके पर दोपहर देढ़ बजे शहर की 100 से ज्यादा मस्जिदों में नमाजगाहो हज़ारों की तादाद मुस्लिम बुजुर्गो ,नौजवानों व मासूम बच्चों ने नमाज अदा की। नमाज के पूर्व इमाम साहब ने जुमा का खुत्बा पढ़ा एवं नमाजोपरान्त मुल्क और शहरे जबलपुर मे अमन शांति और खुशहाली की दुआएं मांगी गई । मंडी मदार टेकरी स्तिथ जामा मस्जिद अहले क़ुरेश, नूरानी मस्जिद ठक्कर ग्राम, मस्जिदे हनफिया बहोराबाग, नगीना मस्जिद गोहलपुर, सुलेमानी मस्जिद मोतीनाला, मस्जिद अलफबेग मन्सूराबाद,यक़िनिया मस्जिद ढलगर मुहल्ला,जामा मस्जिद ओमती, बंगाली मस्जिद नया मुहल्ला, मस्जिद रशिदगंज नया मोहल्ला मुहल्ला, जामा मस्जिद अंधेरदेव, औलिया मस्जिद चन्डाल भाटा, सहित अनेकों मस्जिदों मे मुस्लिम बंधुओ ने बड़ी तादाद मे जुमा की नमाज अदा की। बड़े बुजुर्गो ने आगे की पंक्तियों मे एवं मासूम बच्चों ने पीछे की पंक्तियों मे नमाज अदा की। शिया मुस्लिमों ने फूटाताल स्तिथ जामा मस्जिद जाकीर अली मे बड़ी तादाद मे जुमा की नमाज अदा की। छावनी क्षेत्र सदर की जामा मस्जिद तथा उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा,रामपुर व राझी की मस्जिदों मे भी जुमा की नमाज अदा की गई। मदन महल पहाड़ी पर स्तिथ जिन्नाती मस्जिद तथा मदन महल दरगाह समीपस्थ गौसुलवरा नूरानी मे भी बड़ी तादाद मे नमाज अदा की गई।



