युवा कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगो को लेकर मदन महल थाना का किया घेराव

जबलपुर दर्पण। युवा कांग्रेस ने 7 सूत्री मांगो को लेकर मदन महल थाने का घेराव किया और। C.S.P रितेश शिव को ज्ञापन देकर थाने के खिलाफ लिखित और मौखिक शिकायत की 7 सूत्री शिकायते -1.शराब दुकान से साठगांठ कर रोड पर पोर्टेबल अहाते चलवाना, 2. होटलों में अवैध काम करवा के हिस्सा लेना, 3. गलत काम के लिए स्पा सेंटरों को संरक्षण देना, 4. क्षेत्र में चोरों को खुली छूट देना, 5. क्राइम में थाना मदन महल को जिले में अव्वल लाने का S.H.O प्रण, 6. S.H.O का थाने से नदारद रहना और सोशल मीडिया में दिन रात बिताना 7. गरीब फरियादियों को बेइज्जत कर न्याय से दूर रखना, घेराव प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने प्रशासन को चेतावनी भी दी की अगर 2 हफ्ते के भीतर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो फिर युवा कांग्रेस S.P ऑफिस का घेराव करेगी, घेराव प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष समर्थ अवस्थी, शिशिर नन्होरिया, विक्रम सिंह,अमित मिश्रा, सचिन रजक, नीलेश महार, मयंक श्रीवास्तव, पंकज पांडे, प्रतीक दुबे अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



