जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
24 और 25 मार्च को मनाया जाएगा होला महल्ला

जबलपुर दर्पण। होली पर सिख समाज द्वारा मनाया जाने वाला महापर्व होला महल्ला इस बार गुरुद्वारा ग्वारीघाट में 24 एवं 25 मार्च को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा । इसमें राष्ट्रीय स्तर के रागी जत्थेएवं कथाकार शिरकत करेंगे । 24 मार्च को यहां वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है । होला महल्ला महापर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा ग्वारीघाट में केसरिया निशान साहब लहराने की सेवा साथ संग द्वारा संपन्न करवाई गई । प्रधान गुलजीत सिंह साहनी ने साथ संगत के प्रति आभार व्यक्त किया आयोजनों में शामिल होने की अपील की ।



