जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के विभिन्न पदों का मतदान शांतिपूर्वक हुआ सम्पन्न
जबलपुर दर्पण। मतदान के पश्चात दोपहर 12बजे मतपेटियों को स्ट्रांग रूम से लाया गया 100 मातो के बंडल बनाए गए और अध्यक्ष पद गिनती प्रारंभ हुई। मत गणना सी सी टीवी कैमरे की नजरो में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों उनके प्रीतिनिधियो की उपस्थिति में शुरू हुई अध्यक्ष पद के लिए मनीष मिश्रा,नरेंद्र जैन,राजेश उपाध्याय,आर के सिंह सैनी के बीच मुकाबला था
मुख्य चुनाव अधिकारी सम्पूर्ण तिवारी उप मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश तिवारी के साथ सह चुनाव अधिकारियों की मदद से गिनती की गई जिसमे 100 मतपत्रों के 25,बंडल बनाए गए पहले राउंड की गिनती से ही मनीष मिश्रा ने अपनी जो बढ़त बनाई तो फिर पीछे मुड़कर नही देखा 2460मत पत्रों की गिनती हुई जिसमे 11मत निरस्त किए गए मनीष मिश्रा जी को 955मत प्राप्त हुए नरेंद्र जैन जी को 606,राजेश उपाध्याय को 163 आर के सिंह सैनी 732 मत प्राप्त हुए अभी 41मत पत्र शेष है जो अन्य पदों की मतपेटी में होने से उनकी गिनती बाकी है।इस तरह मनीष मिश्रा जी 223 मातो से आगे चल रहे है।
मनीष मिश्रा जी पूर्व में जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के सचिव के पद 2013से 2015तथा 2015 से,2018,तक रह चुके है
आज सहायक चुनाव अधिकारी एन बी गुरुंग, तरूण रोहितास,सुरेंद्र त्रिपाठी,प्रदीप जैन ,पी पी बुधौलिया,उमाशंकर रावत,अर्पित तिवारी, निजामुद्दीन,पवन शर्मा मत गणना में सहयोग प्रदान किया