जबलपुर की माटी की दो वीरांगनाओं ने हमें गौरव प्रदान किया: डॉ मोहन यादव

जबलपुर दर्पण। व्यक्ति का जीवन कुछ समय का होता है पर उसका नाम हमेशा अमर हो जाता है इतिहास में अपना नाम अमर करने वाली दो वीरांगना रानी दुर्गावती एवं रानी अवंतीबाई लोधी जबलपुर की ही माटी की थी और इस बात का गर्व है कि उन्होंने अपनी मातृभूमि रक्षा के लिए हंसते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए दोनो वीरांगनाओं ने हमें गौरव प्रदान किया रानी अवंतीबाई ने अंग्रेज शासन को जूते की नोक पर रखा था एवं 167 वर्ष पूर्व देश की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी एवं लड़ते हुए अपने प्राण त्याग दिए उनका बलिदान हमारी आने वाली पीढ़ी के समक्ष जीवंत हो इसके लिए हमने उनके समान में उनका बलिदान दिवस आने के पूर्व ही सागर में रानी अवंतीबाई बाई के नाम से विश्वविद्यालय की घोषणा कर दी यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर धर्म रक्षा संकल्प कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने महापुरुषों के बलिदान को दबाने का काम किया है इस कारण उन्होंने इतिहास की किताबों से बच्चों की शिक्षा पाठ्यक्रम से उन्हें विलोपित करने का प्रयास किया पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नई शिक्षा नीति लाकर पुनः उनके बलिदान को, उनके गौरव को याद करते हुए बच्चों को उन महापुरूषों की गौरव गाथा से जीवंत जोड़ने का काम किया। हमारी सरकार उन महापुरूषों की गौरव गाथा को सम्मानित करने के लिए महापुरूषों के स्मारक बनवाने का काम भी कर रही है ताकि पूरा विश्व उनकी वीरता को प्रणाम करे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि लोधी समाज के नेताओं ने रामकाज में अपना योगदान दिया है हमारे नेता श्री कल्याण सिंह ने अपने पद चिंता किये बिना भगवान राम के मंदिर का रास्ता साफ किया एवं हमारी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रामराज्य के स्थापना की कल्पना करते हुए मध्यप्रदेश की सरकार बनाई राम मंदिर के निर्माण में इनका अमिट योगदान है ।
मध्यप्रदेश की सरकार सभी वर्ग के सम्मान की रक्षा करने वाली है कोई भी अधिकारी हो अब उसे हर वर्ग का सम्मान करना ही होगा सभी से सभ्यता एवं सम्मान से बात करते हुए काम करना होगा अन्यथा घर बैठना पड़ेगा। अब जनता की सरकार है
देश को परिवार मानते हैं प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री गरीबी से गुजर कर यहां तक पहुंचे हैं वह हर वर्ग की पीड़ा समझते हैं एवं पूरे देश को परिवार मानते हैं इस कारण उन्होंने हर वर्ग की चिंता करते हुए भारत को मजबूत करने का काम किया है क्योंकि उनका मानना है कि जब समाज के हर वर्ग मजबूत होंगे तभी देश मजबूत होगा।हमारे नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज देश को नई ऊंचाई पर ले जा रहे है। वे गांव, गरीब, किसान,युवा, महिला सभी को एक साथ पूर्ण विकसित करने का काम कर रहे हैं
देश के सबसे मजबूत स्तंभ किसान को मोदी जी ने दिया सम्मान
देश के सबसे मजबूत स्तंभ किसान को सम्मानित करने का काम देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है क्योंकि उन्होंने किसानों की पीड़ा महसूस की है एवं किसान को सम्मानित करने के लिए उन्हें किसान सम्मान निधि देते हैं क्योंकि किसान अपने खून को पसीना बनाकर खेतों में डटा रहता है मुझे भी गर्व है कि में भी किसान का बेटा हूं।
जनसभा को लोकनिर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं बरगी विधायक नीरज सिंह ने संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री आशीष दुबे, ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष रानू तिवारी, भाजपा पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, रविकिरण साहू, अनिल तिवारी, अभय सिंह ठाकुर, राजेंद्र पटेल, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।



