सुरक्षा गार्ड का ठेका ब्लैक लिस्टेड कंपनी को दिए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल ने कमिश्नर के नाम दिया ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। पार्षद अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि नगर निगम द्वारा निविदा 14 अगस्त 2023 को जारी की गई थी जिसमें प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की निविदा प्रकाशित की गई थी जिसकी कुल लागत लगभग एक करोड़ 90 लख रुपए थी इस निविदा में कई निविदा कार कर रही है वह ब्लैकलिस्टेड नहीं है यह शपथ पत्र एक स्टेम में देना था लेकिन निविदा की शर्त अनुसार एक शपथ पत्र प्रदान करना था जिसमें यह स्पष्ट रूप से लिखना था कि कभी कहीं से जो भी कंपनी निविदाभागीदारी लेकिन एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी फोर्स द्वारा शपथ पत्र में निविदा डालते समय उक्त बात का उल्लेख नहीं किया गया कि वह कहीं ब्लैक लिस्टेड हुई है बल्कि सच्चाई यह है कि उक्त कंपनी दो शहरों से ब्लैक लिस्टेड है उसके बावजूद वह निविदा में भाग लेती है और निविदा को निरस्त नहीं किया जाता उक्त कंपनी को टेंडर दिया जा रहा है जब इसकी जानकारी कांग्रेस पार्षद दल को लगी तो पार्षद दल द्वारा नगर निगम कमिश्नर के नाम उनकी अनुपस्थिति में अपर आयुक्त आरपी मिश्र को ज्ञापन सौंप कर ज्ञापन में टेंडर की प्रतिलिपि उक्त कंपनी जी दो शहर से ब्लैक लिस्टेड हुई है उसका कागज उक्त कंपनी का शपथ पत्र जो झूठ दिया गया है टेंडर निविदा के समय वह सभी दस्तावेज ज्ञापन में संलग्न करते हुए नगर निगम कमिश्नर कार्यालय में दिए गए वक्ताओं द्वारा कहा गया है कि नगर निगम को शपथ पत्र के माध्यम से गलत जानकारी देना 420 में आता है और जिसका साथ अधिकारियों ने पूर्ण रूप से दिया है तो उक्त अधिकारी भी पूरी तरह से दोषी है कांग्रेस पार्षद दल ने इस निविदा को तत्काल रोकने निरस्त करने की मांग की है आज सोपे ज्ञापन में मुख्य रूप से पार्षद अमरीश मिश्रा पार्षद संतोष दुबे पार्षद अयोध्या तिवारी पार्षद शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवी पार्षद गुड्डू तामसेवर पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी पार्षद प्रमोद पटेल पार्षद अख्तर अंसारी पार्षद राकेश पांडे सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली उपस्थित थे।