जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
सड़क किनारे लग रहा जाम, पुलिस चालान काटने में व्यस्त

जबलपुर दर्पण। शहर में यातायात व्यवस्था बदहाल है।जगह जगह जाम लग रहा है। कहीं सडक किनारे बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं ,तो कहीं सब्जी के ठेले ने जमा रखा है कब्जा,हर तरफ सड़क जाम में दिखाई देती है और उसी जाम फंसे हुए रहते हैं राहगीर। गोहलपुर थाने के करीब ट्रेफिक सिग्नल लगा है लेकिन यातायात के नियमों का पालन लोग नहीं करते। रेड ग्रीन सिग्नल के संकेत को लोग अनजान बन रहे। और सड़क पर जाम लगा खुद और दूसरों के लिए परेशानियों में डाल रहे हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना बनती है। और यहां पास में ही पुलिस थाना है जहां पुलिस यातायात व्यवस्था को सुधारने के बजाए ट्रेफिक चालान काटने में व्यस्त रहती है।



