हितकारिणी हिल्स स्पोर्ट्स मीट 2024 का समापन

जबलपुर दर्पण। हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज, डेंटल कॉलेज, आर्किटेक्चर कॉलेज और हितकारिणी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हितकारिणी हिल्स स्पोर्ट्स मीट 2024 के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने हितकारिणी डेंटल कॉलेज को पराजित कर प्रतियोगिता की विजेता बनीं। सोमवार को खेेले गए मैच में हितकारिणी डेंटल कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने 10 ओवर मे 3 विकेट खोकर 134 रनों की लाजबाब पारी खेली, जिसमे अभिषेक यादव ने 36 गेंद मे 9 छक्के 4 चौके की मदद से 86 रनांे की धुंआधार पारी खेली।
वहीं जबाबी पारी खेलते हुए डेंटल कॉलेज की टीम 10 ओवर मे 6 विकेट खोकर मात्र 107 रन में ही सिमट गयी। इंजीनियरिंग कॉलेज के अभी विश्वकर्मा ने 3 ओवर मे 28 रन देकर 4 विकेट झटके। निर्णायक की भूमिका रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अमित, जय पांडे और स्कोरर की भूमिका अभय गुप्ता ने निभायी। अभिषेक यादव को मैन ऑफ द मैच के साथ मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया। फाइनल मैच मे मुख्य अतिथि हितकारिणी आर्किटेक्चर कॉलेज के प्राचार्य डा सुधीर भट्ट, हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचार्य डा रिंकू कथूरिया, कार्यक्रम संयोजक दिनेश सिंह ठाकुर, ब्रजेश मिश्र की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान हितकारिणी डेंटल कॉलेज के निदेशक डॉ राजेश धीरावाणी, डीन डॉ रोहित मिश्र, वित्त नियंत्रक सतीश राका, फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्य डॉ कविता वर्मा, डॉ अंकित डिमोले, डॉ लक्ष्मी गुप्ता, डॉ रिचा नकरा, डॉ मालती पटेल स्टुडेंट्स कॉर्डिनेटर अमित कनोजिया, रिषभ दुबे, अक्षत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।



