राजकुमार यादव बने प्रांतीय सचिव संगठन का हुआ विस्तार

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की आज संगठन के प्रांतीय सचिव दिनेश गोंड की अनुशंसा पर राजकुमार यादव को संगठन का प्रांतीय सचिव नियुक्त किया गया l ध्यान रहे की राजकुमार यादव लम्बे समय से संगठन के प्रति पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते आ रहे है उनकी संगठन के प्रति इसी समर्पित भावना को देखते हुए , संगठन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें प्रांतीय सचिव बनाया गया l संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, ज़ियाउर्रहीम, दिनेश गोंड, राकेश श्रीवास, हेमंत ठाकरे, क्रिस्टोफ़र नरोनाह, गुडविन चार्ल्स, राजेश सहारिया, सुधीर अवधिया, मनमोहन चौधरी, दीपेश जैन, रऊफ खान, एनोस विक्टर, प्रदीप पटेल, फिलिप एंथोनी, आर पी खनाल, योगेश ठाकरे, अनूप दाहत, अशोक परस्ते, सुरेन्द्र चौधरी, विनोद सिंह, देवेंद्र भट, संतोष चौरसिया, गोपी शाह, राकेश गुप्ता, सुखराम विष्वकर्मा आदि ने उपस्थित होकर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है l



