साहू युवक-युवती सम्मेलन 12 मई को
जबलपुर दर्पण। जिला साहू समाज एवं श्री साहू नगर वैश्य सभा एवं प्रयास पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में साहू समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन 12 मई रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मानस भवन राईट टाउन में आयोजित किया गया है। आयोजन की तैयारियों को लेकर परिचय सम्मेलन के संयोजक पूर्व महापौर एवं भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू जी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन पुरना बस स्टैण्ड साहू समाज कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें आयोजन की रूप रेखा में चर्चा की गई। सम्मेलन पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है। और भोजन व्यस्था की गई इस अवसर पर सामाजिक पत्रिका प्रयास का विमोचन भी किया जाएगा। बैठक में राधेश्याम साहू, वीरेन्द्र साहू सुबोध साहू, सुधीर साहू, रवि साहू डीके साहू धीरेन्द्र साहू, भोलाराम, रमेश, गगन , दीपक, उमाकांत एवं सुमित साहू सहित समाज के वरिष्ठजन मौजूद थे। परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगों से बायोडाटा फार्म 10 मई तक जमा करने की अपील की गई है। साथ ही समाज के लोगों से उपस्थिति का आग्रह किया गया है।
