समाज को संजीवनी प्रदान करेंगी कृतियां

सत्यराज एवं अभिव्यक्ति की तृप्ति लोकार्पित
जबलपुर दर्पण। प्रसंग संस्था के तद्भावधान में नगर की लेखिका विचारक एडवोकेट तृप्ति त्रिवेदी की दो कृतियों ‘सत्यराज’ एवं ‘अभिव्यक्ति की तृप्ति’ का लोकार्पण डॉक्टर इला घोष के मुख्य आतिथ्य, आचार्य भगवत दुबे की अध्यक्षता, डॉ अनामिका तिवारी के सारस्वत अतिथि एवं निर्मला तिवारी, गीत शरद तिवारी, डॉ. छाया त्रिवेदी, राजेश पाठक के विशिष्ट आथित्य में तथा विजय नेमा, संतोष नेमा की शुभकामनाओं के साथ प्रारंभ हुआ अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कृतिकार की दोनों कृतियां धर्म और आध्यात्म के साथ समाज को संजीवनी प्रदान करने का कार्य करेंगी डा.रानू रुही द्वारा शानदार सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई जिसके साथ ही कुमारी अदिति सिंह द्वारा प्रभु श्री राम पर आधारित नृत्य वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों के विद्वत जनों को सम्मानित किया गया जिसमें ओंकार दुबे समाजसेवा, प्रभा विश्वकर्मा बुंदेली, कविता नेमा काव्य, डॉ प्रीति पांडे काव्य, मंजू गोरे संचालन, इंदू सिंह कंचन काव्य, आशीष ठाकुर समाज सेवा, अभिनेश अटल समाज सेवा, पराग दीवान समाज सेवा, कुमारी अदिति सिंह कला साधना, सोनू बंजारा राठौर काव्य प्रतिभा, को शाल श्रीफल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया संस्था की ओर से अतिथियों का स्वागत डॉ. मकबूल अली, डा.रानू रुही, दुर्गा सिंह पटेल, विनीता पांडे आदि ने किया पाथेय, वर्तिका, मंथन श्री, सहित अनेक संस्थाओं की सहभागिता रही नगर के साहित्यकारों में एडवोकेट परितोष त्रिवेदी, मनोज शुक्ला, सुरेश मिश्रा, डॉ अनिल कोरी, रजनी कटारे, मृगेंद्र नारायण सिंह, डॉ शोभा सिंह ,डॉ. सलमा जमाल, छाया सिंह, अर्चना द्विवेदी, तरुणा खरे ,डॉ. अंकित नेमा विनीता पैगवार, राजीव गुप्ता के साथ अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही समारोह के अंत में एडवोकेट तृप्ति तिवारी ने आयोजक संस्था एवं सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया



