जिला अस्पताल की हालत बेहद बदहाल, मरीजों का गर्मी से हो रहा बुरा हाल

जबलपुर दर्पण। जबलपुर के सेठ गोविंद दास जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में आईसीयू वार्ड की एसी खराब हो जाने से मरीजों को गर्मी में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन हाथ से पंखे झुला रहे हैं। ताकि मरीज को कुछ पल के लिए गर्मी से राहत मिल जाये। उनके परिजनों ने बताया कि बिजना से यानि हाथ से पंखे से हवा कर रहे हैं। काफी देर तक इसी तरह पंखा झुलाते रहते हैं लेकिन हाथ से पंखे करते हुए उनका हाथ भी दर्द देने लगता है। कुछ मरीजों के परिजन अपने घर से टेबिल पंखा लाकर लगाने को मजबूर हैं।इस भीषण गर्मी में अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए कोई सुविधाएं नहीं हैं।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान
जिला अस्पताल की एसी खराब हो जाने बीमार मरीजों को भीषण गर्मी से परेशानी हो रही है। उनके परिजन अपने घर से पंखे लाने को मजबूर हैं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ मनीष मिश्रा ने कहा कि आचार संहिता लागू है इसलिए नए एसी नहीं खरीद सकते हैं। लेकिन जो एसी आइसीयू वार्ड में खराब हो गई है उनका मेंटनेंस कराया जायेगा, उन्हें सुधरवा लिया जायेगा।



