युवक के हत्यारे फरार परिजनों ने किया चकाजाम

जबलपुर दर्पण। विजय नगर थानांतर्गत शिवधाम कॉलोनी में राहुल राजपूत की हत्या करने वाले आरोपियों का अब तक सुराग नहीं लगने से मृतक के परिजन बहुत ज्यादा आक्रोशित हैं। परिजनों ने आज सुबह पीएम कराने के बाद शव को विजय नगर थाने के सामने रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। राहुल के दोनों छोटे-छोटे बच्चे भी इस उमस भरी गर्मी में अपने पिता के हत्यारों को पकड़ने की गुहार लगाते रहे, हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर राहुल का अंतिम संस्कार कराने के लिए राजी कर लिया है।
गौरतलब है कि शिवधाम कॉलोनी में रहने वाला राहुल राजपूत घर के पास ही पान दुकान चलाता था। बीते दिन उसके बच्चे का जन्मदिन था, जिसके चालते वह दुकान सड़क घेर कर बैठीं महिलाएं और स्थानीयजन से कुछ रुपए निकालने आया था, लेकिन वहां सोनू रजक से उसका विवाद हो गया। जिसके बाद सोनू व उसके साथियों ने राहुल पर रॉड से हमला कर दिया। घटना में राहुल को गंभीर चोटें आईं, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बच्चों को देखकर नम हो गई आंखें अपने पिता की मौत के बाद धरने पर बैठे मासूमों को देखकर वहां से निकल रहे हर व्यक्ति और पुलिस का भी दिल पसीज गया। हाथ में माजा की बोतल पकड़कर बैठे बच्चों को शायद यह इल्म भी नहीं था कि, उनके पिता का साया उनके सिर से उठ गया। परिजन और रिश्तेदारों की आंखें भी उन्हें देखकर बार-बार नम हो रही थीं।



