नौ दिवसीय जल साधना अनुष्ठान प्रारंभ

जबलपुर दर्पण। गायत्री परिवार, जबलपुर द्वारा नौतपा में जिलहरी घाट में प्रातः 5:00 बजे से 9 दिवसीय विशेष आध्यात्मिक जल साधना अनुष्ठान प्रारंभ किया गया है। 25 मई से 2 जून तक गायत्री साधक 9 दिनों तक गायत्री एवं महामृत्युंजय मंत्र का निरंतर जप करते हुए मौन लघु अनुष्ठान पूर्ण करेंगे जो कि उन्हें आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करेगा । नौ तपा के प्रथम दिवस पर आज सुबह शंख ध्वनि के साथ इस साधना को 51 से अधिक गायत्री साधकों के द्वारा प्रारंभ किया गया। गायत्री परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती वंदना राजपूत द्वारा बताया गया कि नौतपा में सूर्य की तीक्ष्ण किरणें धरती पर आती हैं । इस कारण से व्यक्ति का अपना मानसिक एवं शारीरिक संतुलन बिगड़ जाता है, जिसको संतुलित करने हेतु जल तत्वों का बहुत बड़ा महत्व हैं। गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा नौतपा में आध्यात्मिक जल साधना करने का विशेष विधान बताया है क्योंकि जल साधना से नाभि जागृत होकर शरीर को स्वस्थ बनाती हैै। इससे मानसिक आनंद प्राप्त होता है। इसी आनंद से व्यक्ति अध्यात्म में प्रवेश करता है और यही आध्यात्म व्यक्ति को ईश्वर की ओर ले जाता है, जिससे उसे परमानंद और शांति की प्राप्ति होती है।
गायत्री परिवार के ट्रस्टी अरविंद श्रीवास्तव जी द्वारा इस साधना में संस्कारधानी के श्रद्धालु परिजनों से अनुरोध किया गया कि वह इस साधना में उपस्थित होकर अपनी नाभि जागृत कर आध्यात्मिक जागृति की ओर अग्रसर हों। यह एक विशिष्ट अनुष्ठान है, जिसमें दिव्य शक्तियों का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है।



