नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पीडि़तों को मिला लाभ
हम हैं न फाउण्डेशन ने आयोजित किया शिविर, वितरित की नि:शुल्क दवा
जबलपुर दर्पण। हम हैं न फाउण्डेशन के द्वारा नायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं एडवांस हार्ट सेन्टर व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सहयोग से मरही माता मंदिर परिसर कंचन तलैया, झंडा चौक, भानतलैया में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बीमारियों से पीडि़तों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेते हुए नि:शुल्क दवाईयों का भी लाभ लिया।
शिविर के दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षा रेड्डी, स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ त्रिशा नायक और बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जी एस नायडू ने मरीजों की जांच करते हुए उन्हें नि:शुल्क आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में नि:शुल्क ईसीजी, एचबीसी, ब्लड शुगर, लिपिट प्रोफाईल और बीपी की जांच हुई। शिविर के दौरान हम हैं न फाउण्डेशन के आशीष विश्वकर्मा, गोलू सोनकर, कोमल रैकवार, अशोक सोनकर पंडा, अंजनी सोनकर, संजू सोनकर, आशीष वर्मा, कृष्ण कुमार यादव आदि का विशेष योगदान रहा।