जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

राकेश सिंह ने दिल्ली में प्रमुख एयर लाइंस के प्रतिनिधियों से उड़ान प्रारंभ कराने की चर्चा

जबलपुर दर्पण। देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद ,अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे के लिए जबलपुर से नियमित उड़ाने प्रारंभ हो इस हेतु प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने प्राइवेट एयर लाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से वायुसेवा नियमित करने पर विस्तृत चर्चा की। सिंह ने अपने दिल्ली स्थित निवास पर स्पाइस जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष शाहा एवं इंडिगो एयरलाइंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजन मल्होत्रा व सीनियर मैनेजर पूनम पटोदिया से जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी पर दिल्ली में विस्तृत चर्चा की।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया 2004 में जब मैं साँसद बना तो जबलपुर में हवाई अड्डा तो था पर हवाई सेवाए नही थी और उस समय कोई फ़्लाइट अधिकतम समय के चली है तो वह 47 दिन ही चली, तब मुझे लगता था कि जबलपुर को यदि विकास में आगे ले जाना है तो यहाँ नियमित हवाई सेवा होना आवश्यक है और हमने प्रयास किये और डेक्कन, किंगफिशर और बाद में जेट एयरवेज, इंडिगो की वायुसेवाये प्रारम्भ हुई। यह माना जाता था कि आर्थिक रूप से यदि किसी शहर को आगे बढ़ना है तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़ना होगा और इसके लिए पूर्व में और दो वर्ष पूर्व भी इंडिगो से चर्चा के बाद स्लॉट भी उपलब्ध कराए थे किन्तु कोरोनॉ की वजह से फ्लाइट प्रारंभ नही हो सकी जो बाद में प्रारंभ हुई और जबलपुर मुंबई से सीधे जुड़ गया इसी के साथ जबलपुर से दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर , हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे के लिए उड़ाने समय समय पर प्रारंभ हुई किंतु कुछ कारणों से एयर लाइन्स ने निजी व्यवसायिक कारणों से जबलपुर से कुछ उड़ाने बंद कर दी।

सिंह ने कहा जबलपुर का डूमना एयरपोर्ट अत्याधुनिक और सर्व सुविधायुक्त सुंदर एयरपोर्ट जनता को समर्पित किया जा चुका है और जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए नियमित वायुसेवा पुनः प्रारंभ हो इसके लिए आज दिल्ली में प्राइवेट एयरलाइंस जिनमे स्पाइस जेट, इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और उन्हें बताया कि जबलपुर प्रदेश के केंद्र में स्थित है और यहां से जबलपुर ही नही बल्कि आसपास के सभी शहरों से यात्रियों को वायुसेवा का लाभ मिलता है और आप अपनी उड़ाने पुनः प्रारंभ करते है तो इसका लाभ जबलपुर के विकास में मिलेगा।

लोक निर्माण मंत्री सिंह के आग्रह पर स्पाइस जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष शाहा ने कहा स्पाइस जेट एयरवेज ग्राउंड हो चुके विमानों को पुनः वापस लेने कार्य कर रहा है और अगले तीन माह में स्पाइस जेट जबलपुर से दिल्ली और जबलपुर से मुंबई की नियमित उड़ाने प्रारंभ करेगा इसी के साथ जबलपुर से बैंगलोर, जबलपुर से अहमदाबाद, जबलपुर से पुणे और जबलपुर से कोलकाता के लिए भी Q 400 विमान की नियमित उड़ान प्रारंभ करने पर विचार स्पाइस जेट करेगा।

राकेश सिंह ने इंडिगो एयरलाइंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजन मल्होत्रा से अपने दिल्ली स्थित निवास पर सकारात्मक चर्चा करते हुए जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी के बारे में बताया और आग्रह किया कि जबलपुर मुंबई की जो उड़ान बंद की गई है उसे पुनः बहाल किया जाए जिस पर मल्होत्रा ने आश्वस्त किया कि मुंबई में पुनः स्लॉट की उपलब्धता होते ही जबलपुर मुंबई की नियमित उड़ान शीघ्र प्रारंभ होगी। सिंह ने आग्रह किया कि जबलपुर से बैंगलोर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता के लिए भी उड़ान प्रारंभ करने पर कंपनी विचार करे और दिल्ली व मुंबई के लिए अतरिक्त उड़ाने प्रारंभ की जाए जिस पर श्री मल्होत्रा ने कहा अपने सीनियर अधिकारियो से चर्चा कर इस पर अवश्य विचार किया जाएगा।

सिंह ने इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियो से कहा कि जबलपुर को व्यापक एयर कनेक्टिविटी की आवश्यकता है जिसे देने पर उनके व्यवसायिक हित सुरक्षित रहेंगे। आंदोलन से नही बल्कि जबलपुर के उचित व्यवसायिक प्रस्तुतिकरण से बढेगी एयर कनेक्टिविटी सिंह ने कहा जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए नियमित वायुसेवा हो इसके लिए उन्होंने हमेशा प्रयास किए है और आगे भी जबलपुर के विकास के लिए यह प्रयास जारी रहेंगे किंतु जबलपुर के एयर कनेक्टिविटी को आगे ले जाने के लिए आंदोलन नही बल्कि जबलपुर के उचित व्यवसायिक प्रस्तुतिकरण की आवश्यकता हैं क्योंकि विमान कंपनिया सरकारी उपक्रम नही बल्कि देश के बड़े व्यवसायियों का प्रतिस्पर्धी उद्योग है जिसमे उन्हे आंदोलन की चेतावनी नही बल्कि व्यवसायिक हितों की पूर्ति की गारंटी चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि पहले भी जबलपुर ने अपनी व्यवसायिक क्षमताओं के आधार पर ही विमान कंपनियों को आकर्षित किया था और वही कदम हमे अभी भी आगे बढ़ाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page