केसरिया निशान साहिब लहराया

शहीदी सप्ताह पर कार्यक्रम शुरु
जबलपुर दर्पण। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार गोरखपुर में आज कार सेवा के साथ साध संगत ने केसरिया निशान साहिब लहराया। इसके साथ ही शहीदी सप्ताह पर कार्यक्रम शुरु हो गये । जे एस जौहर परिवार द्वारा नवीन चोला साहिब भेंट किया गया। प्रधान स. रजिंदर सिंह छाबड़ा ने बताया कि 9 एवं 10 जून को पंचम नानक गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस मनाया जायेगा। इसमें श्री हरिमंदिर साहिब, अमृतसर,पंजाब के हजूरी रागी जत्था भाई जुझार सिंह एवं गुरुवाणी विचारक ज्ञानी गुरप्रीत सिंह सहित अनेक विद्वतजन शिरकत करेंगे। स्त्री सत्संग, मातृ शक्ति द्वारा देशभर में 40 दिनी श्री सुखमणि साहिब का जप तप पाठ एवम श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्रृंखलाबद्ध अखंड पाठ आरंभ हो गए हैं। गर्म मौसम के मद्देनजर यहां विशेष व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। प्रधान राजिंदर सिंह छाबड़ा, मनप्रीत सिंह मिक्की, हरजीत सिंह कुक्कू, नंद पाल सिंह जस्सल, गुरदीप सिंह सलूजा एवं आयोजन समिती ने साध संगत से उपस्थिति एवं सहयोग की अपील की है।



