स्वास्थ्य समिति एवम जिला टास्क फ़ोर्स समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण। दस्तक अभियान 25 जून से 27 अगस्त 2024 तक चलेगा जिसके अन्तर्गत घर घर जायेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता कुपोषित एवम बीमार बच्चों को करेंगे चिन्हित । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की उपस्थिति में बुधवार 12 जून 2024 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति एवम राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एवं दस्तक अभियान की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने कहा कि अभियान के दौरान जन्म से 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाना सुनिश्चित करें। अभियान के सुचारू व सफल क्रियान्वयन के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की जावें और कार्ययोजना में ईट भट्टे, निर्माण स्थल, वनग्राम एवं पहुंच विहिन ग्रामों को सम्मिलित किया जायेगा। इस दौरान डब्ल्यू.एच.ओ. के सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. जलज खरे ने प्रजेंटेशन के माध्यम से देश, राज्य व जिले की स्थिति से अवगत कराते हुए विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रथम दिवस 23 जून को बूथ पर पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी, साथ ही छूटे हुए बच्चों की टीम के द्वारा 24 व 25 जून को घर-घर जाकर खुराक पिलाई जायेगी।
साथ ही बारिश के मोसम में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर टीम गठित कर औषधीयों का भंडारण सुनिश्चित करने एवं पिछले 5 वर्षों में जिन जिन क्षेत्रों में एपिडेमिक हुआ हो उन स्थानों को चिन्हित कर विशेष रूप से निगरानी रखने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 13 जून दिन गुरुवार को समस्त स्टॉफ को प्रशिक्षण देकर एक सप्ताह के अंदर समस्त पंचायत में शिविर लगाकर संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग हेतु शतप्रतिशत सैंपल कलेक्शन करने के निर्देश दिए गये। मातृ एवं शिशु सुरक्षा के लिए यू विन रजिस्ट्रेशन शतप्रतिशत करने के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों की मॉनिटरिंग करने तथा निजी चिकित्सालयों को शामिल करने के निर्देश दिए गये।
आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र हितग्राहियों की ग्रामवार लाइन लिस्टिंग कर उनके कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री एम एल मेहरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर के व्यास , डॉ विनीता उप्पल, शहरी नोडल अधिकारी डॉ. एस एस दाहिया,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता,जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पाण्डेय, समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास से उपस्थित रहे।