रंगभूमि इनामी ओपन शतरंज प्रतियोगिता 22-23 जून 2024 को

जबलपुर दर्पण। प्रथम ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है| इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 1,11, 111 रुपए है प्रथम पुरस्कार ₹20,000/- द्वितीय पुरस्कार ₹15,000/- रुपए एवं तृतीय पुरस्कार ₹10,000/- रखा गया है। इस प्रतियोगिता मे आकर्षक ट्राफी एवं 100 से अधिक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक प्रतिभागी उत्कर्ष अग्रवाल से 91113 79094 और राइट टाउन स्टेडियम 91318 52843 में 19 जून तक सुबह 7: 00 से शाम 7:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन जिला अध्यक्ष भाजपा खेल प्रकोष्ठ श्री आशुतोष मिश्रा जी और इंटरनेशनल चेस ट्रेनर श्री उत्कर्ष अग्रवाल जी द्वारा किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता मे इंटरनेशनल मास्टर और ग्रैंड मास्टर के अलावा विभिन्न खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक महाराष्ट्र के इंटरनेशनल आर्बिटर श्री पवन राठी जी होंगे।