परीक्षा समाप्ति के दूसरे दिन एम.एड. चतुर्थ सेमेस्टर एवं एमएड साइंस चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

जबलपुर दर्पण। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा एम.एड. चतुर्थ सेमेस्टर 2024 एवं एम.एड. साइंस चतुर्थ सेमेस्टर 2024 का परीक्षा परिणाम आज 13 जून, 2024 को घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षाओं के अंतिम प्रश्न पत्र की परीक्षा 12 जून, 2024 को प्रातः पाली में समाप्त हुई है। एम.एड. चतुर्थ सेमेस्टर 2024 में कुल 195 परीक्षार्थी में से 177 उत्तीर्ण हुए एवं परीक्षा परिणाम लगभग 91 प्रतिशत रहा। एम.एड. साइंस चतुर्थ सेमेस्टर 2024 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा इसमें कुल 19 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए एवं सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए । विदित हो कि पूर्व में भी विश्वविद्यालय द्वारा एन.ई.पी. के 04 परीक्षा परिणाम अंतिम प्रश्न पत्र के दिन एवं 01 परीक्षा परिणाम दूसरे दिन जारी किये गये थे।
माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के नए पाठ्यक्रमों बी.काम., बी.काम. (कम्प्यूटर एप्लीकेशन), बी.एससी (गणित समूह), बी.एससी (जीव विज्ञान समूह), एम.बी.ए. (एक्जीक्यूटिव) एवं अन्य सर्टिफिकेट, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को सत्र 2024-25 से शामिल किया जा रहा है। अतः विश्वविद्यालय इनकी परीक्षाओं को भी शीघ्र सम्पन्न कर शीघ्रातिशीघ्र उनके परिणाम जारी कर अपने ध्येय वाक्य ‘समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम’ को भलीभूत करने का निरंतर प्रयास करेगा। माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने पुनः प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य में संलग्न पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव अभयकांत मिश्रा, डॉ. निवेदिता पाल, सहायक कुलसचिव श्रीमती सुनीता देवड़ी एवं एस.के. मिश्रा आदि उपस्थित थे।