बच्चों ने सीखी चित्रकारी की कला

जबलपुर दर्पण। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों द्वारा अपनी छुट्टी का पूर्ण आनंद लेते हुए। पेंटिंग में एक से एक कला दिखाते हुए किसी ने विराट कोहली तो किसी ने अमिताभ बच्चन को किसी ने लता मंगेशकर की फोटो बडी ही रुचि पूर्वक बनाई। छोटे बच्चों ने प्रकृति से प्रेम करते हुए नदी पहाड़ की सीनरियो की तरफ अपना रुझान दिखाया । वहीं कई बच्चों द्वारा हाथी हिरण और डॉग बिल्ली की पेंटिंग्स को वनाया।
दीपा आर्ट क्लासेस की श्रीमती दीपा सेन द्वारा बताया गया कि पेंटिंग के द्वारा बच्चों को विचार व्यक्त करने, भावनाओं को व्यक्त करना एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें कल के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है उन्हें बचपन से ही आर्ट पेंटिंग और क्राफ्ट जैसी चीज सीखना चाहिए ड्राइंग में केवल बच्चों में रचनात्मकता को विकसित करती है बल्कि यह संचार कौशल सीखने और स्मृति विकसित करने में भी मदद करती है



