सिकल सेल एनीमिया दिवस पर मंत्री ने कहा शादी से पहले ब्लड जांच कराएं
जबलपुर दर्पण। सिकल सेल एनीमिया जैसी खतरनाक बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है इसकी रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगतार बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस बीमारी के लिए जागरुकता आवश्यकता है युवाओं को चाहिए कि शादी के पहले वह ब्लड टेस्ट करवाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तरह की कोई बीमारी तो नही है। उक्त बात पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह ने कही। जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में विश्व सिकल एनीमिया दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे, विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि जागरुकता बहुत आवश्यक है। तभी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। इस अवसर पर उत्तर मध्य सभा के विधायक अभिलाष पाण्डे, सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा सहित अन्य डॉक्टर शामिल थे। इस सम्बंध में मंत्री श्री सिंह ने एक कार्ड भी जारी किया है इस कार्ड के माध्यम से पीड़ित बच्चे का इलाज चलता रहेगा। मालूम हो कि आदिवासी क्षेत्रों में भी सिकल सेल नामक बीमारी बच्चे में हो रही है जिसको लेकर पीएम श्री मोदी आगाह कर चुके हैं।