मुख्यमंत्री के नाम महापौर को सौपा ज्ञापन
क्षेत्र में व्याप्त जलसंकट के कारण 14 इंच पाइप लाईन से कनेक्शन जोड़ने की मांग
जबलपुर दर्पण। पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहीद अब्दुल हमीद वार्ड स्थित रजा चौक में करीब 1 किलोमीटर दूर मिल्क स्कीम, संजय नगर कंचनपुर वाटर टैंक से पानी आता है। करीब 20-25 दिनों से रजा चौक की दो गलियों यानी तकरीबन 100 घरों में पानी नहीं आ रहा है। जबकि आनंद नगर पानी टंकी पास ही है। इसके बावजूद क्षेत्र में जलसंकट बना हुआ है और रज़ा चौक, आनंद नगर से एक 14 इंची पानी पाईप लाईन अब्दुल हमीद वार्ड की बार्डर से होते हुये रजा चौक चौराहे में ब्लॉक हुई है जहाँ पर जल संकट बना हुआ है। जिसको लेकर क्षेत्र के परेशान नगरिकों ने नगर निगम मुख्यालय परिसर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जलसंकट से निजात दिलाने मांग दोहराई। इस समस्या के चलते कुछ दिन पहले कमिश्नर महोदया जी को स्थिति से अवगत कराया गया था और उसका समाधान भी नक्शे के माध्यम से अवगत कराया था। कमिश्नर महोदया ने जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव को आदेशित किया था समस्या का समाधान करने के लिये, लेकिन आज दिनांक 19 जून 2024 तक करीब 23 दिन हो गये जलसकंट बना हुआ है समस्या बनी हुई है । जल प्रभारी ने समस्या का समाधान नहीं किया है।
14 इंची पाईप लाइन से करीब 100 मकानों के पानी कनेक्शन जोड़ने से कहीं भी नया जल संकट नहीं होगा। आश्चर्य ये है कि रजा चौक चौराहे में जल संकट है वहीं वाटर टैंक है और रज़ा चौक चौराहे से कईं पाइप लाइन गयी है जिसमे पानी पर्याप्त है और जल संकट से प्रभावित घरों के चारों तरफ नर्मदा जल नलों में सुचारू रूप से आ रहा है लेकिन इन 100 घरों को नर्मदा जल से क्यों जान बूझकर वंचित किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने निगमायुक्त से पाइप लाइन को 14 इंची लाईन से जोड़ने एवं मिल्क स्कीम पाईप लाइन से कनेक्शन काटे जाने की मांग की है।
जनता कमिश्नर महोदय के कार्यलय के सामने धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की और महापौर महोदय और कमिश्नर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन सौपते वक्त आसिफ इकबाल, शेख फारूक रिजवान अली कोटी, फिजू खान, हाजी गोलू वेल्डर, जीशान खान, एजाज अंसारी, शफी खान,राजा भाई, जमील मंसूरी, फारूक पठान रिजवान अंसारी, नसीम खान, हाफिज मंसूरी, माजिद मंसूरी, शमशाद मंसूरी, रज्जाक खान, आरिफ मंसूरी, शमीम मंसूरी, शाहबाज़ मंसूरी, शफीक बाबा,हसीब आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।