नवांकुर संस्था जनजीवन कल्याण समिति बिछिया द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों नवांकुर संस्था जनजीवन कल्याण समिति बिछिया ने मुड़की गांव में पिछले दिनों कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के आह्वान पर एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद डिंडोरी के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था – जनजीवन कल्याण समिति बिछिया द्वारा ग्राम मुड़की में “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा” का आयोजन उत्साह, समर्पण और सांस्कृतिक गरिमा के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि गणेश राजपूत (विकासखंड समन्वयक, जन अभियान परिषद), ग्राम सरपंच चमरासिंह परस्ते एवं अजय ठाकुर द्वारा दुर्गा माता की पूजा और दीप प्रज्वलन से किया गया। ग्राम की महिलाओं व बालिकाओं ने पारंपरिक ढोलक वाद्ययंत्र पर लोकगीतों की सुमधुर प्रस्तुति देकर हरियाली उत्सव को जीवंत कर दिया। उत्सव के माध्यम से नारीशक्ति ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम के दौरान गणेश राजपूत द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन और वृक्षारोपण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। गौरतलब हैं कि हर वृक्ष न केवल जीवनदायिनी प्राणवायु देता है, बल्कि जैव विविधता का रक्षक भी है। इसके उपरांत महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो पूरे ग्राम में भ्रमण करते हुए “वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ का संदेश देती रही। यात्रा के माध्यम से ग्रामवासियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण की भावना जागृत की गई। कलश यात्रा के पश्चात प्रत्येक महिला को 11-11 फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया गया। सभी महिलाओं ने पौधों के रोपण व नियमित संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया। प्रतिभागियों के साथ सामूहिक फोटो लेकर इस यादगार क्षण को कैमरे में कैद किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम के दर्जन भर से अधिक महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में राकेश मार्को, रवि धुर्वे, जोहन सिंह मरावी, मेट इंद्रलाल, गणेश श्याम, तथा नवांकुर संस्था से अजय ठाकुर, अरुण चंदेल, रघुनाथ चंदेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



